गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराए जाने को लेकर धरना

WhatsApp Channel Join Now
गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराए जाने को लेकर धरना


गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराए जाने को लेकर धरना


गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराए जाने को लेकर धरना


गोरखपुर, 01 अक्टूबर (हि.स.)। गोरखपुर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता एवं प्रदेश सचिव भारतीय युवा कांग्रेस मनीष ओझा ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर मंगलवार काे छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए धरना दे रहे छात्र नेताओं को अपना व अपने पार्टी का समर्थन दिया।

मनीष ओझा ने कहा है कि राजनीति की प्रथम पाठशाला छात्र संघ है। जिसके माध्यम से देश को कई राजनेता मिले। गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनाथ सिंह, शिव प्रताप शुक्ला, महावीर प्रसाद आदि अनेकों राजनेताओं नें विश्वविद्यालय का मान सम्मान देश में बढ़ाया, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि आज वही राजनेता सदन में जाने के बाद छात्र नेताओं को भूल जाते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर से सांसद हुआ करते थे। तब वे बार-बार छात्र संघ चुनाव कराए जाने के लिए अपनी आवाज बुलंद किया करते थे, आज वही मुख्यमंत्री बनने के बाद छात्र संघ चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है।

मनीष ओझा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम सभी छात्र संघ चुनाव कराने हेतु अपने पार्टी के उच्च नेताओं से मुलाकात कर देश के सदन में छात्र संघ चुनाव कराए जाने के लिए आवाज बुलंद कराएंगे। धरना देने वालों में प्रतीक तिवारी, सत्यम गोस्वामी, सतीश प्रजापति, जतिन मिश्रा, अभिषेक यादव, सोनू पासवान आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story