स्वामी प्रसाद मौर्य की मति हो गई है भ्रष्ट, उनके बुद्धि के शुद्धिकरण की जरूरत : भाजपा
रायबरेली,14 नवम्बर(हि.स.)। मां महालक्ष्मी पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। भाजपा नेताओं ने उनके बयान को लेकर उनके मानसिक संतुलन पर सवाल खड़ा किया है। भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद कौशल ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बुद्धि शुद्धिकरण की जरूरत बताई है।
भाजपा नेता ने सपा नेता के बयान की निन्दा के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की। बैठक में उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान सनातन धर्म के प्रति समाज में विद्वेष पैदा करने वाले हैं। भारतीय त्योहारों और हिन्दू धार्मिक ग्रंथों पर लगातार उनके बयान से सामाजिक समरसता को खतरा पैदा हो रहा है। ब्राह्मण जाति पर उनकी टिप्पणी समाज में विद्वेष पैदा कर रही है। ऐसी दशा में उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जरूरत है।
भाजपा नेता ने कहा कि उनके बयान से लगता है कि उनकी मति भ्रष्ट हो गई है। इसलिए उनके बुद्धि के शुद्धिकरण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनेता या सामाजिक व्यक्ति की ऐसी भाषा उनके मानसिक दिवालियापन एवं कुंठा को प्रदर्शित करती है। उनके परिवार के लोगों को उनका मानसिक इलाज कराना चाहिए।
इस मौके पर विशेष रूप से राजेन्द्र प्रसाद यादव, विजय पाल, मनीष कौशल, अमरेश पासी, राहुल पासी, शुभम साहू, ज्ञानेंद्र यादव, अरविंद शर्मा, ऊंचाहार भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, विनीत कौशल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।