निर्धारित रूट को लेकर उबले टोटो चालक,प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन
वाराणसी,31 जुलाई (हि.स.)। विभिन्न मांगों को लेकर टोटो चालकों ने पुलिस लाइन यातायात पुलिस कार्यालय के सामने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद चालकों के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन पुलिस अफसरों को सौंपा। प्रदर्शन में शामिल अखिल भारतीय ई— रिक्शा चालक यूनियन के पदाधिकारी प्रवीण काशी ने बताया कि टोटो चालक अपर पुलिस आयुक्त के कार्यालय पर आए थे। यातायात विभाग ने वाहनों के लिए रूट बनाकर टोटो यूनियन को दिया है। प्रवीण के अनुसार यह रूट चालकों के हित में नहीं है। इससे उनके आय पर सीधा असर पड़ेगा। टोटो चालकों के साथ लूट और उनके हितों पर कुठाराघात होगा। पहले ही आटा ,चावल, दाल महंगा है । चालक बच्चों की स्कूल फीस कैसे भरेंगे। उनकी नौकरी सरकारी नहीं है ,प्राइवेट नौकरियों में भेदभाव एवं वेतन नहीं मिलता है । पहले से ही चालक परेशान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में आत्मनिर्भर बनने के लिए यह योजना शुरू की थी। बेरोजगार ई -रिक्शा लेकर अपनी और अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सके। लेकिन आज स्थिति उलट है। हर चौराहे पर टोटो चालकों की गाड़ियों को पंचर कर दिया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस चालान काटने की जगह हमारे ऊपर हाथ उठा रही है। हम लोग ई रिक्शा का बैंक लोन का किश्त नहीं जमा कर पा रहे हैं। जिला प्रशासन और नगर निगम हमारी मांगों पर विचार करे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।