कासगंज में महिला वकील की हत्या से नाराज अधिवक्ता सड़क पर उतरे, प्रदर्शन
वाराणसी, 06 सितम्बर (हि.स.)। कासगंज में महिला वकील की हत्या से यहां अधिवक्ताओं में जबरदस्त नाराजगी है। यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर शुक्रवार को बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह व महामंत्री कमलेश यादव की अगुआई में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर अम्बेडकर पार्क कचहरी से कचहरी गेट नं. 2 तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। जुलूस में शामिल अधिवक्ताओं ने कासगंज बार की सदस्य अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या की निंदा की और मृतक के परिवार को पचास लाख रुपये मुआवजा दिलाने, आरोपितों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं ने अपनी सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग की। बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने चेताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सोमवार से सत्याग्रह करेंगे। बार एसोसियेशन ने प्रस्ताव पारित किया कि वाराणसी कचहरी में अधिवक्ताओं के वाहनों के लिए पार्किग बनाया जाए, न्यायिक अधिकारियों के पिछले एक वर्ष के अंदर दिए गए आदेशों की जांच उच्च न्यायालय से कराया जाए, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।