स्वास्थ्य सेवाओं को बन्द कर चिकित्सकाें ने किया विरोध प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
स्वास्थ्य सेवाओं को बन्द कर चिकित्सकाें ने किया विरोध प्रदर्शन


फिरोजाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। आईएमए ने पश्चिम बंगाल में चिकित्सक की हत्या के विरोध में शनिवार को स्वास्थ्य सेवाओं को बन्द रखकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की।

आईएमए की अध्यक्ष पूनम अग्रवाल के नेतृत्व में समस्त चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बन्द रखकर विरोध प्रदर्शन किया। आईएमए अध्यक्ष ने कहा कि मेडिकल कॉलेज कोलकाता में ड्यूटी करते वक्त बीती 9 अगस्त काे प्रातः मेडिकल कॉलेज परिसर में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई। इस घटना से संपूर्ण चिकित्सा जगत व पूरा भारत वर्ष शर्मसार है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ चिकित्सकों का विषय नहीं है, यह सामाजिक बुराई है। इसके खिलाफ सब को एकत्रित होकर लड़ाई लड़नी होगी। असली अपराधियों को बेनकाब किया जाये। आईएमए की टीम द्वारा जिलाधिकारी रमेश रंजन को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में डॉ रचना जैन, सारिका अग्रवाल, डॉ गरिमा गुप्ता, डॉ रेनू गुप्ता, डॉ प्रेरणा जैन, डॉ मनोरमा गुप्ता, डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ जलज गुप्ता सहित आईएमए के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story