कलेक्ट्रेट की चौखट पर उठा ‘धर्मांतरण’ का मुद्दा, अवैध चर्चों के खिलाफ बजरंग दल का हुंकार
कानपुर देहात, 13 जनवरी (हि.स.)। कानपुर देहात जनपद में कथित अवैध चर्चों और बढ़ते धर्मांतरण के मामलों को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपने डीएम कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन उस समय कलेक्ट्रेट परिसर में दिशा की बैठक चल रही थी, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें मुख्य परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया। इसके बावजूद कार्यकर्ताओं ने परिसर के बाहर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को बुलंद किया और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
बजरंगदल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कानपुर देहात में कई स्थानों पर बिना अनुमति चर्च और गिरजाघर संचालित हो रहे हैं। जहां प्रत्येक सप्ताह प्रार्थना के नाम पर लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। गौरव शुक्ला ( पूर्व जिला संयोजक बजरंग दल ) ने बताया है कि इसको लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि जिले में करीब 30 से 35 चर्च ऐसे हैं जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। उन्होंने शहजादपुर क्षेत्र में बन रहे एक चर्च का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कार्रवाई के बाद भी जिले के अन्य इलाकों में यह गतिविधियां जारी हैं। जिला संयोजक ने पुलिस द्वारा हाल में की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि बावजूद इसके, अभी भी बाहरी लोग गांव-गांव और घरों में जाकर प्रार्थना सभाएं कर रहे हैं और भोले-भाले लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
ज्ञापन में मांग की गई कि जिले के सभी चर्चों और गिरजाघरों की जांच कराई जाए, अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाए, बिना अनुमति हो रही प्रार्थना सभाओं पर रोक लगे तथा धर्मांतरण कराने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही यह भी मांग रखी गई कि धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों को उनकी पुरानी जाति विशेष के आधार पर मिलने वाली सरकारी सुविधाएं समाप्त की जाएं और चर्चों से जुड़े पादरियों व उनके सहयोगियों की आय की जांच हो।
बजरंग दल ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए तो हिंदू समाज स्वयं अवैध गतिविधियों के खिलाफ आंदोलन को और तेज करेगा। वहीं एडीएम ने बताया कि बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के आराेपाें का संज्ञान लिया गया है और जांच कराकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अवनीश अवस्थी

