बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में धरना-प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में धरना-प्रदर्शन


बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में धरना-प्रदर्शन


मेरठ, 12 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और हिन्दू जागरण मंच ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत सरकार से हिन्दुओं की सुरक्षा करने की मांग उठाई।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन के नेतृत्व में सोमवार को चिकित्सक पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। वहां पर रहने वाली हिंदू युवतियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है। बांग्लादेश में हिन्दू सुरक्षित नहीं है। विरोध करने वालों की सरेआम हत्या की जा रही है। अंतरिम सरकार के गठन के बाद भी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने की मांग की। डॉ. नवनीत गर्ग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एमडी की मेडिकल छात्रा लेट नाइट ड्यूटी कर घर लौट रही थी। छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। अभी तक आरोपित पकड़े नहीं गए हैं। केंद्र सरकार को डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए।

हिंदू समाज जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने भी बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story