इको-फ्रेंडली दीपावली से पर्यावरण को सुरक्षित रखें: डॉ अनिता अग्रवाल

WhatsApp Channel Join Now
इको-फ्रेंडली दीपावली से पर्यावरण को सुरक्षित रखें: डॉ अनिता अग्रवाल


गोरखपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका गोरखपुर रत्न से सम्मानित डॉ अनिता अग्रवाल ने महानगरवासियों से इको फ्रेंडली दीपावली मानने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने और अपने नौनिहालों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना हमारा नैतिक कर्तव्य है।

उन्होंने कहा है कि सभी लोग दीपावली पर पटाखे छोड़ने से बचें। अपने बच्चों को पटाखे न छोड़ने दें। पटाखों के धुएं आंख के लिए और सांस के मरीजों के लिए बहुत ही खतरनाक है। इससे प्रदूषण भी बढ़ता है जो सबके लिए खतरनाक है। जब प्रदूषण को नियंत्रित करने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की बात की जा रही तब तो ये पटाखे पर्यावरण के लिए और खतरनाक हो जाते हैं। इनसे हमारा स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

उन्होंने कहा कि पहले ही गोरखपुर वायु की गुणवत्ता खराब होने के कारण नॉन अटेनमेंट सिटी की सूची में शामिल है। नगर निगम, गोरखपुर विकास प्राधिकरण एवं अन्य एजेंसियां गोरखपुर वायु गुणवत्ता सुधार के लिए तमाम कदम उठा रहीं, दीपावली पर पटाखों के शोर एवं धुंए के कारण इस कोशिशों को बड़ा झटका लगेगा। इसलिए जरुरी है कि इन पटाखों के विकल्प के बारे में सोचा जाए। ऐसे पटाखों का इस्तेमाल किया जाए जिनमें शोर एवं धुंआ कम निकले।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story