किसानों में आएगी समृद्धी, 495 को दिया प्रमाण पत्र

किसानों में आएगी समृद्धी, 495 को दिया प्रमाण पत्र
WhatsApp Channel Join Now
किसानों में आएगी समृद्धी, 495 को दिया प्रमाण पत्र


मीरजापुर, 10 मार्च (हि.स.)। पीएम कुसुम योजना के तहत मुख्यमंत्री का लाइव स्ट्रीमिग कार्यक्रम एवं सोलर पंप चयन पत्र वितरण का आयोजन रविवार को पिपराडाड़ स्थित कृषि भवन में किया गया। सजीव प्रसारण में मुख्यमंत्री ने महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कसया कुशीनगर का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने किसान ऊर्जा सुक्षा एवं उत्थान महा अभियान (पीएम कुसुम) योजना के चयनित 495 सोलर पंप कृषकों को प्रमाण पत्र का वितरण किया।

उप कृषि निदेशक विकेश पटेल ने बताया कि वर्ष 2023-24 में विभिन्न क्षमता के 495 सोलर पंप की स्थापना कराया जाना है। पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य सोलर पंप की स्थापना से सिंचाई लागत को कम करना है। साथ ही ऊर्जा को स्रोत कोयला, पेट्रोल व डीजल एवं विद्युत बाधा आदि की समस्या का समाधान, अत्यधिक विश्वसनीय एवं व्यवधान मुक्त सिंचाई संसाधन की उपलब्धता, पर्यावरण संरक्षित करना है। योजना के तहत जनपद के किसानों को सोलर पंप 60 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है।

किसान श्याम लाल बिंद महेवा, विरेंद्र कुमार बिंद अर्जुनपुर, दिनेश कुमार दूबे वीरशाहपुर, रामधनी अमोई, रामसुंदर पैड़ापुर, शैलेश सिंह पिपराव, राकेश कुमार पाल पिपराडाड़, अमृत लाल मौर्य बरकछा, कन्हैया लाल बरकछा, संतोष कुमार भोड़सर व गोरखनाथ बरकछा खुर्द को चयन पत्र वितरित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story