ट्रक हादसे में करीब 60 लाख की संपत्ति जलकर खाक

ट्रक हादसे में करीब 60 लाख की संपत्ति जलकर खाक
WhatsApp Channel Join Now
ट्रक हादसे में करीब 60 लाख की संपत्ति जलकर खाक


फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने पाया काबू

हमीरपुर, 24 मई (हि.स.)। शुक्रवार को बस स्टैंड सुमेरपुर में ट्रक में हुई दुर्घटना में ट्रक मालिक सहित विद्युत विभाग एवं दुकानदारों को करीब 60 लाख की क्षति हुई है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब दो घंटे तक हाईवे में यातायात बाधित रहा। जिससे लोग परेशान रहे।

एक ट्रक चालक को झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित होकर डबल पोल पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर को तोड़ता हुआ दुकानों में घुसकर पलट गया। इस घटना के बाद जब क्रेन मशीन से ट्रक को सीधा किया जा रहा था। तभी शार्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। डीजल के साथ हवा के तेज झोंकों ने आग को देखते ही देखते विकराल कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष सुमेरपुर ने फैक्ट्री एरिया से फायर बिग्रेड की मशीन को बुलाया। लेकिन इस मशीन का पानी चंद मिनट में खत्म हो गया और आग नहीं बुझी।

सीओ सदर राजेश कमल ने नवीन गल्ला मंडी सुमेरपुर में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगी फायर मशीन के साथ मुख्यालय एवं मौदहा से फायर ब्रिगेड मशीनों को मौके पर बुलाया। नवीन गल्ला मंडी से आई मशीन ने केमिकल मिलाकर पानी की बौछार की तब कहीं जाकर आग बुझ सकी। इस घटना में ट्रक मालिक को करीब 40 लाख तथा विद्युत विभाग एवं दुकानदारों को 20 लाख की क्षति होने का अनुमान है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता अनिल कुमार और दुकानदारों ने ट्रक मालिक प्रहलाद सिंह निवासी मौदहा व राजकुमार निवासी कुरारा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story