पुलिस ने की दो गैंगस्टरों की 60 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने की दो गैंगस्टरों की 60 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क


फिरोजाबाद, 9 जुलाई (हि.स.)। जनपद के थाना टूण्डला और पचोखरा पुलिस टीम ने मंगलवार को गैंगस्टर सुखबीर उर्फ सुक्खा व स्वामी उर्फ सुम्मा की 60 लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति को कुर्क किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल पैदा हो गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना टूण्डला पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त थाना टूंडला के उसायनी निवासी सुखबीर उर्फ सुक्खा पुत्र हजारीलाल यादव के दो मंजिला फ्लैट नं. 17 द्वितीय तल सिटी सेंटर अपार्टमेंट स्टेशन रोड कस्बा व थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद की 59 लाख 92 हजार 872 रूपये की अचल सम्पत्ति को अन्तर्गत गिरोहबन्द एव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि सुखबीर उर्फ सुक्खा की पूर्व में भी 1 करोड 89 लाख 39000 हजार रुपये की चल अचल सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है। सुखबीर उर्फ सुक्खा का आपराधिक इतिहास है।

एएसपी ने बताया कि थाना टूण्डला एंव पचोखरा पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के गैंगलीडर अभियुक्त थाना टूंडला के गांव बन्ना निवासी स्वामी शंकर उर्फ सुम्मा पुत्र भरत सिंह यादव की भी गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत 2 लाख 76 हजार 582 रूपये की अचल सम्पत्ति को मौके पर जाकर कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्रवाई की है। गैंगलीडर अभियुक्त स्वामी शंकर उर्फ सुम्मा पर करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। कुर्की की कार्रवाई करने वाली टीम में उपजिलाधिकारी टूंडला गजेन्द्र पाल सिंह, सीओ टूंडला राजेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी टूंडला अनुज कुमार, थानाध्यक्ष पचोखरा सचिन कुमार आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / जितेंद्र तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story