दो गैंगस्टरों की 50 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क

WhatsApp Channel Join Now
दो गैंगस्टरों की 50 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क


फिरोजाबाद, 06 अगस्त (हि.स.)। जनपद के दो थानों की पुलिस ने मंगलवार को दो गैंगस्टरों की की 50 लाख से अधिक की चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क किया है। दोनों ही गैंग लीडर है। इनका अपराधिक इतिहास है।

जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। सीओ सिटी हिमांशु गौरव ने बताया कि थाना उत्तर पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के गैंगलीडर अभियुक्त साजिद खान पुत्र ताहिर खान निवासी कटरा पठनाना थाना दक्षिण की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत मूल्य 37 लाख दो हजार दो सौ सतासी रूपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही की है। गैंगलीडर अभियुक्त साजिद खान की पूर्व में भी थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा 2 करोड़ 93 लाख 49 हजार 633 रुपये की चल अचल सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है। गैंगलीडर अभियुक्त साजिद खान पर जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

वहीं, सीओ जसराना अनिमेश कुमार ने बताया कि थाना जसराना पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के सदस्य अभियुक्त गौरव यादव पुत्र सुखवीर सिंह निवासी विलासपुर थाना जसराना की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत मूल्य 14 लाख बावन हजार चार सौ सत्रह रूपये की अचल सम्पत्ति को मौके पर जाकर कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही की है। गैंग के सदस्य गौरव यादव पर हत्या, जानलेवा हमला, मारपीट आदि से सम्बन्धित गम्भीर अपराधों में आधा दर्जन अभियोग दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story