संभल में 100 करोड़ के बीमा घोटाले में सरगना सहित तीन की 12 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क
संभल, 12 जनवरी (हि.स.)। जनपद संभल में प्रशासन ने 100 करोड़ से ज्यादा के बीमा फ्रॉड के मुख्य सरगनाओं में शामिल सचिन शर्मा की चल-अचल सम्पत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की। सोमवार को गन्नौर तहसील में जब तहसीलदार, पुलिस और प्रशासनिक टीम सचिन शर्मा के आवास पर पहुंची. इसके बाद सीलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई।
सोमवार को मौके पर पहुंचे गुन्नौर तहसीलदार रविन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की जा रही है। न्यायालय ने सचिन शर्मा की सम्पत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है। इसके तहत सोमवार उसके निवास पर पहुंचकर भवन को सील किया जा रहा है। गुन्नौर तहसीलदार ने कहा कि कुल सम्पत्ति का विवरण कार्रवाई के बाद सार्वजनिक किया जाएगा।
संभल दक्षिणी एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि जनवरी 2025 से संभल पुलिस ने एक ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसने 12 से अधिक राज्यों में नेटवर्क फैलाकर 100 करोड़ से ज्यादा का बीमा घोटाला अंजाम दिया था। यह गिरोह भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर धोखाधड़ी से बीमा कराता और पूरी बीमा राशि हड़प लेता था। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों, टीबी और कैंसर जैसे जानलेवा रोगों से पीड़ित व्यक्तियों का फर्जी बीमा कराया जाता था।
आगे जानकारी देते हुए संभल दक्षिणी एएसपी अनुकृति शर्मा ने कहा कि आरोपितों ने मृत व्यक्तियों के नाम पर भी बीमा कराया था। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तक को नहीं छोड़ा गया। कुछ मामलों में युवाओं का कई कम्पनियों से बीमा कराया गया और उनकी हत्या को सड़क हादसा दिखाकर एक्सीडेंटल क्लेम ले लिया गया।
इन मामलों की गहन जांच के बाद संभल, मुरादाबाद, बदायूं, एटा समेत कई जिलों में 25 से मुकदमे दर्ज किए गए। अब तक 70 से ज्यादा आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि हत्या से जुड़े मामलों में 18 से अधिक आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें से 25 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar

