पौध रोपण करने के साथ उचित प्रबंध आवश्यक: डॉ.आनंद कुमार
कानपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। हमको अपने घर में पर्यावरण को बचाते हुए अपने घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए विभिन्न शोभाकारी पौधों को रोपित करने के साथ उनका उचित प्रबंध करना अति आवश्यक है। यह बात गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के फल विज्ञान विभाग तथा फ्लोरी कल्चर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि ऋतु के अनुसार सभी फलों और सब्जियों का प्रतिदिन सेवन करके हम स्वस्थ रहते हुए अपने अंदर प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर सकते हैं। संभव हो सके तो सब्जियां अपने घर में ही उगाकर सेवन में ले तो ज्यादा अच्छा रहता है।
इस अवसर उद्यान विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वी के त्रिपाठी कहा कि घर में उगाए जाने वाले शोभाकारी पौधों के प्रबंधन, उनके उत्पादन की विभिन्न बारीकियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पौधों को किस प्रकार से उत्पादन और घर में किस प्रकार और कहा किस पौधे को रोपित करके, घर पर ही अपने स्वयं के पौधे कैसे तैयार कर सकते हैं।
डॉ हिमांशु त्रिवेदी ने पौधों से बोनसाई बनाने की विभिन्न तरीकों और समय के बारे में जानकारी दी। डॉ आर पी सिंह ने अपने-अपने बंगले में लॉन को कैसे रोपित कर सुंदर बनाएं, के बारे में जानकारी दें। डॉ राजीव ने पोषण वाटिका को बनाने, सब्जियों को उगाने की तकनीक के बारे में विशेष जानकारी दी। समिति की अध्यक्ष उषा झुनझुनवाला ने बताया कि हम सभी अपने-अपने घरों,बंगलो पर स्वयं से तथा अपने सहयोगियों की मदद से विभिन्न पौधों को रोपित कर शहर में पर्यावरण के प्रति मुहिम चलाते रहते हैं। संस्था की सचिव राजश्री डालमिया ने बताया कि हम सब 2007 में स्थापित की गई इस संस्था के द्वारा शहर में पर्यावरण और सुन्दरता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम करते रहते हैं।
कार्यक्रम में आभा अग्रवाल, कंचन गर्ग सहित संस्था के 30 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक सहायक, शोध छात्र एवं परास्नातक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।