गांव-गांव में कैंप लगाकर करें एकमुश्त समाधान योजना का प्रचार-प्रसार

गांव-गांव में कैंप लगाकर करें एकमुश्त समाधान योजना का प्रचार-प्रसार
WhatsApp Channel Join Now
गांव-गांव में कैंप लगाकर करें एकमुश्त समाधान योजना का प्रचार-प्रसार


गांव-गांव में कैंप लगाकर करें एकमुश्त समाधान योजना का प्रचार-प्रसार


मेरठ, 10 नवम्बर (हि.स.)। बकाएदारों से बिजली बिल वसूलने के लिए एकमुश्त समाधान योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके लिए पावर कारपोरेशन के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है।

विकास भवन सभागार में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी नुपूर गोयल की अध्यक्षता में एकमुश्त समाधान योजना पर बैठक हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की ओर से आठ से 31 दिसम्बर तक एकमुश्त समाधान योजना के प्रचार-प्रसार पर विचार किया गया। बैठक में अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि दो हजार रुपये से अधिक के बडे बकायेदारों को विद्युत सरचार्ज जमा करने में छूट दी जाएगी। यह योजना तीन चरणों में लागू होगी। पहला चरण आठ से 30 नवम्बर तक, द्वितीय चरण एक से 15 दिसम्बर तथा तृतीय चरण 16 से 31 दिसम्बर 2023 तक चलेगा। योजना के तहत समस्त विद्युत भार घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, निजी नलकूप और औद्योगिक उपभोक्ताओं को सरचार्ज की राशि पर अधिकतम 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। योजना में आवेदन के लिए गांव में कैंप लगाये जायेंगे तथा उपभोक्ता स्वयं वेबसाईट पर आनलाईन पंजीकरण कर सीएसएसी या बिजली केन्द्र पर बिल भुगतान कर सकते हैं।

सीडीओ द्वारा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए समस्त ईओ, बीडीओ को निर्देशित किया तथा विद्युत विभाग के अधिकारी को बकायेदारों की ग्रामवार सूची बनाकर ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story