शादी का वादा, दुष्कर्म और ठुकराई गई गर्भवती!

मीरजापुर, 7 मार्च (हि.स.)। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का शिकार हुई एक युवती न्याय की आस में प्रेमी के दरवाजे पर पिछले चार दिनों से धरने पर बैठी है। 8 माह की गर्भवती इस युवती का कहना है कि उसके पिता ने भी उसे घर में रखने से इनकार कर दिया है और अब उसके पास कोई सहारा नहीं बचा है।
मामला हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप है। युवती की शिकायत पर बीते 30 अगस्त 2024 को युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। कुछ समय बाद जमानत पर रिहा होने के बाद युवक घर लौट आया, लेकिन उसने युवती को अपनाने से इनकार कर दिया।
गर्भवती युवती अब प्रेमी के घर के सामने खुले आसमान के नीचे बैठी है और पड़ोसियों की दी हुई भोजन सामग्री से अपना गुजारा कर रही है। सूचना मिलने पर हलिया पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने प्रेमी के घर के सामने से हटने से मना कर दिया। युवती का कहना है कि उसे अब बस इसी घर में आश्रय चाहिए, क्योंकि उसका पिता भी उसे रखने को तैयार नहीं है।
सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला पहले से दर्ज है और पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई कर रही है। यदि युवती के पिता उसे रखने को तैयार नहीं हैं, तो उसे नारी निकेतन भेजा जाएगा। इसके लिए हलिया थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को निर्देशित कर दिया गया है, ताकि युवती की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा