पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई व ओडीपीडी की परखी प्रगति

पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई व ओडीपीडी की परखी प्रगति
WhatsApp Channel Join Now
पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई व ओडीपीडी की परखी प्रगति


- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जोड़े जाएं पीतल कार्य करने वाले श्रमिक

- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक

मीरजापुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र योजना के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निराकरण करें।

जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग के पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई तथा ओडीपीडी कालीन व पीतल उद्योग की समीक्षा कर प्रगति परखी। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग से कहा कि पीतल कार्य करने वाले श्रमिकों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जोड़ा जाए। मेसर्स आरिका इंटर प्राइजेज व विराट लैबिको के भुगतान के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार को निर्देश दिया कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत से समन्वय स्थापित करते हुए भुगतान कराएं। उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार ने बताया कि 23 दिसंबर को वर्कशाप में समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। सहायक प्रबंधक जेम ने रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी। बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता, ई मेल आईडी की आवश्यकता होती हैं। संयुक्त आयुक्त कार्यपालक दिनेश कुमार दूबे ने राज्यकर के बारे में जानकारी दी। उद्यमी मोहनदास अग्रवाल, अनिल सिंह, आशीष बुधिया, शिव मुंदड़ा, शत्रुधन केसरी आदि ने समस्या बताया।

निवेश मित्र के 2310 आवदेन में 2069 स्वीकृत

निवेश मित्र योजना की समीक्षा में बताया गया कि अप्रैल 2023 से 20 दिसम्बर 2023 तक कुल 2310 आवेदन मिले। इसमें 2069 आवदेन स्वीकृत करते हुए 118 निरस्त किए। 39 में जांच लंबित है। विभाग स्तर 76 समय के अंतर्गत लंबित एवं छह समय बाद लंबित है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण कराया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/डॉ. कुलदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story