राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ग्राम पंचायत से जनपद स्तर तक होंगे कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ग्राम पंचायत से जनपद स्तर तक होंगे कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ग्राम पंचायत से जनपद स्तर तक होंगे कार्यक्रम


मेरठ, 20 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी पर पूरे जनपद में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्राम पंचायतों से लेकर जनपद स्तर तक कार्यक्रम होंगे।

मुख्य विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी (स्वीप) नुपूर गोयल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जनवरी को राष्ट्र के चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद, तहसील, ब्लॉक और ग्राम पंचायत (मतदान केन्द्र व मतदेय स्थल) इत्यादि विभिन्न स्तरो पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषय वस्तु (थीम) ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ रहेगी। इस दौरान जनपद में स्थित सभी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, तहसील ब्लॉक आदि समेत सभी मतदान केन्द्रों पर पदाभिहीत अधिकारी एवं बूथ लेबिल ऑफिसरों द्वारा आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान लोगों को नैतिक मतदान के लिए मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।

यह शपथ इस प्रकार है, ‘हम, भारत के नागरिक लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story