नानौता क्षेत्र के कुआंखेड़ा संगम पर जिलाधिकारी ने किया हवन पूजन
-शीत लहरी से बचाव हेतु कंबल वितरित किए
-अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित किया कार्यक्रम
सहारनपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने सोमवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर नानौता क्षेत्र के कुआंखेड़ा संगम पर हवन पूजन कर सभी जनपदवासियों से अपने-अपने घरों में दीप ज्योति जलाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने निराश्रित एवं गरीबों को कंबल वितरित किए।
कार्यक्रम में एडीएमई डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, एसडीएम श्वेता पांडेय, एसडीएम संगीता राघव ने भी पूजा की। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा स्वीप के अंतर्गत तैयार की गई पेंटिंग को भी देखा। अधिकारियों द्वारा संगम पर पौधारोपण भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहन/मोहित/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।