जयंती पर याद किए गए आम्बेडकर

जयंती पर याद किए गए आम्बेडकर
WhatsApp Channel Join Now
जयंती पर याद किए गए आम्बेडकर


जयंती पर याद किए गए आम्बेडकर


महोबा, 14 अप्रैल (हि.स.)। बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर आल्हा चौक पर स्थित आम्बेडकर पार्क में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

भारत रत्न बाबा साहब आम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि हम सबको बाबा साहब के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। उनके द्वारा बनाए गए संविधान की ताकत है कि आज भारत देश में अल्पसंख्यक अच्छा जीवन जी रहे हैं। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। दुनिया में अगर मुसलमान कहीं सुरक्षित, खुशी और संपन्न हैं तो वह भारत देश में है क्योंकि यहां पर बाबा साहब का संविधान सभी को सुरक्षा अच्छा जीवन प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान की जनता कह रही है कि अगर उनके यहां मोदी जैसा नेता होता तो उनका देश भीख मांगने को मजबूर नहीं होता। यह सब हमारे संविधान की ताकत की वजह से हो रहा है। कार्यक्रम के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर संतोष चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, हमीरपुर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के संरक्षक राम आसरे वर्मा, जगदीश प्रसाद वर्मा, अध्यक्ष रोहित, उपाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, किशोरी लाल वर्मा, बृजनंदन भास्कर, रूपचंद अहिरवार, नंदकिशोर अहिरवार, बाला प्रसाद वर्मा, जगजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story