उप्र लोकसेवा आयोग के सदस्य बनाए गए सीएसए के प्रो.रामप्यारे
कानपुर, 06 जुलाई (हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के प्रोफेसर डॉक्टर रामप्यारे को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया। यह जानकारी गुरुवार को सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के कार्मिक अनुभाग 4 ने 5 जुलाई को आयोग में उनके सदस्य के रूप में नियुक्ति आदेश जारी किया। प्रोफेसर रामप्यारे कृषि विश्वविद्यालय में सस्य विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष के साथ ही अधिष्ठाता छात्र कल्याण भी हैं।
ज्ञातव्य हो कि डा. रामप्यारे को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में कार्यभार ग्रहण की तिथि से 6 वर्ष या 62 वर्ष उम्र होने तक जो भी पहले हो नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने डा.रामप्यारे को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी । उनके नियुक्ति होने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों और छात्रों में अपार खुशी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

