रंगभरी एकादशी पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में निकली शोभायात्रा
वाराणसी, 20 मार्च (हि.स.)। रंगभरी एकादशी पर बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से महादेव एवं मां गौरा की शोभायात्रा निकाली गई। बारिश के बीच मंदिर परिसर में धूमधाम से निकली शोभायात्रा में शिवभक्त भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। मंदिर में अपराह्न 3 बजे से शयन आरती तक पद्मश्री सोमा घोष सहित अन्य ख्यातिलब्ध प्रतिष्ठित कलाकार शिवार्चनम सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतियां देंगे।
संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग धाम के यूट्यूब चैनल तथा फेसबुक लाइव से की जायेगी। कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग के समानांतर ही श्री विश्वनाथ जी के लाइव दर्शन भी भक्तों को लाइव स्ट्रीमिंग स्क्रीन पर प्राप्त होते रहेंगे। यह व्यवस्था भी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।