सनातनी नववर्ष पर सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में निकली शोभायात्रा

सनातनी नववर्ष पर सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में निकली शोभायात्रा
WhatsApp Channel Join Now
सनातनी नववर्ष पर सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में निकली शोभायात्रा


सनातनी नववर्ष पर सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में निकली शोभायात्रा


वाराणसी,09 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नववर्ष के पहले दिन मंगलवार को सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय परिवार ने ॐ अंकित झण्डा लेकर शोभायात्रा निकाली। इसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा के नेतृत्व में काशी के बुद्धिजीवी और उद्योगपतियों ने भी भागीदारी की। बाबा विश्वनाथ, माँ अन्नपूर्णा, माँ वाग्देवी के जयकारे से गुंजायमान शोभायात्रा की शुरुआत आयुर्वेद महाविद्यालय, चौकाघाट,विश्वविद्यालय के पूर्वी गेट, जगतगंज से हुई। शोभायात्रा दक्षिणी गेट से मुख्यभवन के रास्ते पंचदेव मंदिर तक पहुंच कर समाप्त हुई। शोभायात्रा में कुलसचिव राकेश कुमार, प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो. रामपूजन पाण्डेय, प्रो. महेन्द्र पाण्डेय ,प्रो. हरिशंकर पाण्डेय, प्रो. सुधाकर मिश्र, प्रो. अमित कुमार शुक्ल, प्रो. दिनेश कुमार गर्ग, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, प्रो. हीरक कांत चक्रवर्ती,डॉ. रविशंकर पाण्डेय आदि के अलावा छात्रों,बटुकों,कर्मचारी नेताओं ने भी भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story