प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव वाराणसी पहुंची, अजय राय के समर्थन में करेंगी रोड शो

प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव वाराणसी पहुंची, अजय राय के समर्थन में करेंगी रोड शो
WhatsApp Channel Join Now
प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव वाराणसी पहुंची, अजय राय के समर्थन में करेंगी रोड शो


प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव वाराणसी पहुंची, अजय राय के समर्थन में करेंगी रोड शो


- रोड शो में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ता स्वागत के लिए तैयार, पुष्पवर्षा की तैयारी

वाराणसी, 25 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में मेगा रोड शो के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल शहर में पहुंच गई है। दोनों नेत्रियों का बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ताओं ने एकसाथ मिलकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

एयरपोर्ट से प्रियंका गांधी और डिंपल यादव वाहनों के काफिले में शहर के लिए रवाना हो गई। दोनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सियासी गढ़ में रोड शो के जरिए दो विधानसभा क्षेत्रों से गुजर मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगी। बनारस में पहला रोड शो है, जिसमें प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव एक साथ कर रही हैं। चार किलोमीटर लंबे रोड शो के जरिये दोनों इंडी गठबंधन के लिए माहौल बनायेगी। दोनों दुर्गाकुंड स्थित माता कूष्मांडा का आशीर्वाद लेंगी, फिर रोड शो की शुरूआत होगी।

दुर्गा मंदिर से रोड शो की शुरूआत होगी जो मानस मंदिर, त्रिदेव मंदिर, संकटमोचन मंदिर, रविदास गेट, लंका महामना प्रतिमा, ट्रामा सेंटर, भगवानपुर, छित्तूपुर, सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर तक जाएगा। संत रविदास की चौखट पर मत्था टेककर दोनों एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी। चार किलोमीटर लंबे रोड शो में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया जाएगा। कहीं पुष्पवर्षा होगी तो कहीं आरती उतारी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story