जेल में बंदी की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान हुई मौत
बिजनौर,01 जुलाई (हि.स.)। बिजनौर जिला कारागार में एक विचाराधीन बंदी को तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। जेल प्रबंधन बंदी की मौत हार्ट अटैक से मान कर चल रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
जिला जेल के जेलर रविन्द्र नाथ ने बताया कि संजय (43) पुत्र नन्हे सिंह बिरोपुर थाना चांदपुर का रहने वाला था। उसे हल्दौर में दर्ज एक मामले में इसी साल मई माह में जेल में लाया गया था। बंदी संजय की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसका उपचार जेल डॉक्टरों द्वारा किया गया। बंदी को घबराहट और उसके सीने में दर्द की शिकायत को देखते हुए सुबह नौ बजे करीब जिला अस्पताल भेजा गया। रास्ते में ही बंदी की मौत हो गई। मामले की जानकारी बंदी के परिजनों को देते हुए शव का पोस्टमार्टम कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।