बीज अनुदान से कम हो रही कृषि लागत, बढ़ रही अन्नदाता की आय
गोरखपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। अन्नदाता किसानों का हित सर्वोपरि मानने वाली योगी सरकार ने गुणवत्तापूर्ण प्रामाणिक बीज उपलब्ध कराने के साथ ही अनुदान भी दिया है। अनुदान के चलते कृषि लागत कम हो रही है तो वहीं अन्नदाता की आय भी बढ़ रही है। सरकार की बीज डीबीटी योजना से किसानों को उन्नत किस्म के बीज सहजता से मिल जा रहे हैं। इसके अलावा अनुदान की राशि सीधे बैंक खाते में आने से बिचौलियों से भी मुक्ति मिली है।
गोरखपुर मंडल के संयुक्त कृषि निदेशक अरविंद कुमार सिंह बताते हैं कि सरकार हर फसली सीजन में किसानों को अनुदान पर उन्नत किस्म के बीज प्रामाणिक बीज वितरण केंद्रों से उपलब्ध कराती है। अनुदान की रकम डीबीटी से किसानों के बैंक खातों में भेज दी जाती है। रबी के सीजन में योगी सरकार की तरफ से दस प्रमुख फसलों के लिए बीज पर पचास प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था की गई। इससे लाभार्थी किसानों के बीज खर्च में आधे की बचत हो गई। बीज डीबीटी का लाभ कृषि विभाग के साथ पंजीकृत किसानों को मिलता है।
गोरखपुर मंडल में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 30 नवंबर तक 70263 किसानों को बीज अनुदान प्राप्त हुआ है। खास बात यह है कि मंडल के सभी चार जिलों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज में जितने भी किसानों से आवेदन किया, सभी के आवेदन अनुमोदित हो गए। एक भी आवेदन अस्वीकृत नहीं हुआ। सिर्फ रबी सत्र के लिए बीज अनुदान की स्थिति पर चर्चा करें तो गोरखपुर के 6032 किसानों को 487.71 लाख रुपये, महराजगंज के 8734 किसानों को 495.47 लाख, देवरिया के 8861 किसानों को 569.87 लाख और कुशीनगर के 13548 किसानों को 321.04 लाख रुपये का लाभ अनुदान के रूप में हुआ है। इस तरफ रबी फसली सत्र में मंडल के 37175 किसानों को 1874.09 लाख रुपये का अनुदान वितरित किया गया है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में बीज डीबीटी के लाभार्थी
जिला कुल आवेदन अनुमोदित
गोरखपुर 15764 15764
देवरिया 18466 18466
कुशीनगर 16560 16560
महराजगंज 19473 19473
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

