शोभित विश्वविद्यालय में छात्रों को सिखाए माइक्रोसॉफ्ट एज्योर के सिद्धांत
मेरठ, 24 अगस्त (हि.स.)। शोभित विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को कंप्यूटर क्लब द्वारा आयोजित विशेष कार्यशाला में माइक्रोसॉफ्ट एज्योर के मूलभूत सिद्धांत सिखाए गए। छात्रों और पेशेवरों को माइक्रोसॉफ्ट एज्योर के लाभ से भी अवगत कराया गया।
शोभित विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यशाला के आयोजक कंप्यूटर क्लब के इंचार्ज राजेश पांडेय रहे। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों और पेशेवरों को माइक्रोसॉफ्ट एज्योर के मूलभूत सिद्धांतों और इसके उपयोग के लाभों से अवगत कराना था। एज्योर, माइक्रोसॉफ्ट का क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म, आज के डिजिटल युग में अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गया है। यह कार्यशाला उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर थी जो अपने क्लाउड कौशल को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं। मुख्य वक्ता डेलॉइट इंडिया के एनालिस्ट मधुर अग्रवाल ने अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करते हुए बताया कि कैसे एज्योर का उपयोग करके विभिन्न क्लाउड प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक प्रबंधित किया जा सकता है।
उन्होंने एज्योर वर्चुअल मशीन (वीएम) बनाने और प्रबंधित करने के विभिन्न पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यशाला में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे की माइक्रोसॉफ्ट एज्योर के मूलभूत सिद्धांत, एज्योर वर्चुअल मशीन (वीएम) बनाना और प्रबंधित करना, एज्योर के उपयोग के लाभ आदि पर चर्चा की गई। मधुर अग्रवाल ने एज्योर वीएम बनाने और प्रबंधित करने के विभिन्न तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लाइव डेमो के माध्यम से यह भी दिखाया कि कैसे एक वीएम को सेटअप और कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्रों ने इसे अत्यधिक उपयोगी और ज्ञानवर्धक पाया। कई प्रतिभागियों ने कहा कि इस कार्यशाला ने उन्हें एज्योर के बारे में गहन जानकारी प्राप्त करने में मदद की और वे अब अपने क्लाउड प्रोजेक्ट्स को अधिक आत्मविश्वास के साथ प्रबंधित कर सकते हैं। कार्यशाला के अंत में, पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए एक मुफ्त लिंक्डइन प्रीमियम वाउचर जीतने का मौका भी था। इस विशेष आकर्षण ने कार्यशाला में और भी अधिक उत्साह और जोश भर दिया।
कुलपति प्रो. वीके त्यागी, स्कूल ऑफ़ कम्प्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग की डायरेक्टर डॉ. निधि त्यागी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. दिव्या प्रकाश ने बच्चो को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अविनव पाठक, राजीव कुमार, डॉ. विनीत विश्नोई, सुरभि, नीमरा, हिमानी, निकिता, नैंसी, फखरून आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।