प्रमुख सचिव राजीव रंजन ने शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया
बागपत, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आयुष विभाग के प्रमुख सचिव एवं शासन से नामित नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने मंगलवार को जनपद में भ्रमण के दूसरे दिन विकास कार्यों, स्वास्थ्य सेवाओं और शैक्षिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए।
नोडल अधिकारी ने सबसे पहले खेकड़ा विकासखंड के सांकरौद गांव स्थित 50 बैड वाला आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, वार्ड ओपीडी और औषधि वितरण कक्ष के साथ उपचार कक्ष की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उन्होंने आयुष चिकित्सालय के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण और कस्बा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग आयुर्वेद यूनानी और होम्योपैथी की उपयोगिता से अनभिज्ञ है। विभागीय स्तर पर इसका प्रचार प्रसार होना चाहिए।
इसके बाद नोडल अधिकारी पिलाना विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय हिसावदा का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों से संवाद किया। उनकी पढ़ाई का स्तर जाना, विद्यालय में 224 विद्यार्थी पंजीकृत पाए गए जिसमें 189 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से सर्दी को देखते हुए जूते, मौजे, यूनिफॉर्म और पुस्तकों के बारे में जानकारी ली, उन्होंने स्वयं कक्षा में चॉक उठाकर बच्चों को पढ़ना शुरू किया और उनसे खेल खेलकूद और पढ़ाई के बारे में बातचीत की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने ओपीडी दवा वितरण, साफ-सफाई, स्टाफ आदि की उपस्थिति देखी और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद नोडल अधिकारी ने शासन की योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और लाभार्थियों से फीडबैक लेने के लिए भी कहा। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी बागपत अस्मिता लाल वह अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

