प्रमुख सचिव ऊर्जा से विधायक ने लगायी गुहार, 15 दिनों से नहीं आयी बिजली

WhatsApp Channel Join Now
प्रमुख सचिव ऊर्जा से विधायक ने लगायी गुहार, 15 दिनों से नहीं आयी बिजली


लखनऊ, 02 जून(हि.स.)। उत्तर प्रदेश ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण को बुलंदशहर के सिकन्दराबाद की विधायक ठाकुर लक्ष्मी सिंह ने पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में 15 दिनों से बिजली नहीं आने की जानकारी दी है। विधायक लक्ष्मी सिंह ने बताया है कि उनकी विधानसभा सिकन्दराबाद क्षेत्र के गुलावठी नगर एवं ग्रामीण ककोड़ क्षेत्र में बीते 15 दिनों से बिजली नहीं आ रही है। इसके कारण ट्यूबवेल भी बंद है। वहीं किसानों में भारी रोष व्याप्त है।

बुलंदशहर की विधायक लक्ष्मी सिंह ने कहा कि बिजली नहीं आने की शिकायत किससे करें, जबकि अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता फोन तक नहीं उठाते हैं। अभियंता के फोन न उठाने के कारण जनता में आक्रोश है। प्रमुख सचिव से अनुरोध है कि दोषी अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करा के जनता की समस्या का शत प्रतिशत समाधान सुनिश्चित करायें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story