प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने मॉपअप राउंड की बढ़ाई समय सीमा

प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने मॉपअप राउंड की बढ़ाई समय सीमा
WhatsApp Channel Join Now
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने मॉपअप राउंड की बढ़ाई समय सीमा


--फाइलेरिया से बचाव के लिए आईडीए अभियान अब 5 मार्च तक

--छूटे हुए शत प्रतिशत लोगों को कराएं फाइलेरिया रोधी दवा का सेवनः सीएमओ

--28.80 लाख लोगों ने किया फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन

प्रयागराज, 27 फरवरी (हि.स.)। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जनपद में 28 फरवरी तक चलने वाले ट्रिपल ड्रग थेरेपी (आईडीए) अभियान का मॉपअप राउंड पांच दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। यह अभियान 28 फरवरी तक होना तय था जो अब 5 मार्च तक चलेगा।

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पाण्डेय ने देते हुए बताया कि प्रमुख सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) ने मॉपअप राउंड की समय सीमा बढ़ाते हुए यह निर्देशित किया है कि इस दौरान छूटे हुए शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाए। जिसके लिए अभियान में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मियों को मॉपअप राउंड को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि समुदाय के आखरी तबके तक को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है। फाइलेरिया प्रभावित 13 ब्लॉक में 26 फरवरी तक 28 लाख 80 हज़ार 784 लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर लिया है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन ही बचाव का एक मात्र उपाय है। इसलिए जिन लोगों ने दवा का सेवन नहीं किया है उनसे अपील है की मॉपअप राउंड के दौरान जब भी कोई स्वास्थ्यकर्मी आपके घर आए आप दवा का सेवन अवश्य कर लें। अगर किसी कारण उनसे आपकी मुलाक़ात न हो पाए तो आप अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर दवा खाएं।

आनंद सिंह ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। इन दवाओं का कोई विपरीत प्रभाव नहीं है, फिर भी किसी को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण होते हैं तो यह इस बात का प्रतीक है की उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद हैं। ऐसे किसी भी लक्षण से घबराएं नहीं क्योंकि यह लक्षण कुछ समय के बाद स्वतः ठीक हो जाते हैं। इस दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story