एमडीएम घोटाले में कम्पोजिट विद्यालय का प्रधानाध्यापक निलंबित

एमडीएम घोटाले में कम्पोजिट विद्यालय का प्रधानाध्यापक निलंबित
WhatsApp Channel Join Now
एमडीएम घोटाले में कम्पोजिट विद्यालय का प्रधानाध्यापक निलंबित


हमीरपुर, 06 मार्च (हि.स.)। एमडीएम योजना में गडबड़ी करने वाले कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने निलम्बित करके बीआरसी में सम्बद्ध किया है।

डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी खंड विकास अधिकारी खान शांतुन कुमार सिनसिनवार ने गत 2 मार्च को कम्पोजिट विद्यालय कैथी का औचक निरीक्षण किया था। डिप्टी कलेक्टर को निरीक्षण में 560 के सापेक्ष 191 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले थे, जबकि एमडीएम रजिस्टर में 303 छात्र-छात्राओं को भोजन करना अंकित किया गया था। इसकी रिपोर्ट डिप्टी कलेक्टर ने जिलाधिकारी राहुल पांडेय को भेजी थी। जिलाधिकारी ने इसको गंभीर प्रकरण मानते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आलोक सिंह को कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने प्रधानाध्यापक दिनेश चंद्र गौतम को निलंबित करके बीआरसी कुछेछा में सम्बद्ध किया है। इस कार्यवाही से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि प्रभारी खंड विकास अधिकारी प्रतिदिन दो पंचायतों में पहुंचकर स्वास्थ्य शिक्षा के अलावा विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण अवश्य करते हैं। इससे पंचायतों में कार्यरत कर्मियों में हड़कंप का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story