हार्ट अटैक से हुई कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य की मौत

WhatsApp Channel Join Now
हार्ट अटैक से हुई कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य की मौत


हमीरपुर, 14 दिसम्बर (हि.स.)। शनिवार को जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम अमून्द में स्थित कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य की आज दोपहर अचानक तबीयत खराब हो गई। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के उपरांत उन्होंने दम तोड़ दिया। चिकित्सक ने मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया है।

जानकारी के अनुसार मुस्कुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ेही निवासी गोरेलाल राजपूत (55) पुत्र सिद्धगोपाल नगर की चरखारी रोड में अपने परिवार सहित रहते हैं। वह जरिया थाना क्षेत्र के अमून्द गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। उनके पुत्र धीरेंद्र ने बताया कि विगत एक माह पहले दुर्घटना में उनके एक पैर में फैक्चर हो गया था, तबसे उनके पिता बराबर बेड रेस्ट पर थे। आज शनिवार की दोपहर अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ। जिस पर वह उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ लेकर गये। जहां इलाज के उपरांत उन्होंने दम तोड़ दिया। अचानक हुई घटना से मृतक की पत्नी गोपी देवी, पुत्र धीरेंद्र, रूपेंद्र व नरेंद्र सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story