प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम : रोजगार मेले में 476 युवाओं को मिले नौकरी के आफर
लखनऊ, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के तहत युवाओं को नौकरी देने के लिए रोजगार मेला आयाेजित किया गया। माेदी-योगी सरकार अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार व नौकरी देने के अभियान में लगी हुई है। इस मेले में 476 युवाओं को नौकरी के आफर दिए गए।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत लखनऊ में शनिवार काे आयोजित इस राेजगार मेले में क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के अधिकारियाें का सक्रिय सहयोग रहा। यहां नाैकरी पाने की उम्मीद में सुबह से ही युवाओं का आना शुरु हाे गया था और शाम तक चयन प्रक्रिया चलती रही। वाहन निर्माण से जुड़ी कई कंपनियाें के अधिकारी लगभग डेढ़ हजार पदाें के लिए ट्रेेंड युवाओं काे चयनित करने के इरादे से आई थे और लगभग 600 युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। युवाओं काे चयन प्रक्रिया के कई चरणाें से गुजरना पड़ा। हालांकि इस दौरान कई युवा ताे अपने काेर्स से जुड़ी सामान्य जानकारियां तक नहीं दे पाएं। ऐसे में आफर लेकर आए अधिकारियाें काे निराशा भी हुई।
476 युवाओं को मिली नौकरी
आईटीआई लखनऊ के प्रधानाचार्य राजकुमार बताया कि रोजगार मेले में देश–प्रदेश की 33 कंपनियां प्लेसमेंट करने के लिए आईं थी। इनमें लगभग 1,500 पदों की चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 600 से अधिक अभ्यर्थी पहुंचे थे। सभी प्रकार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 476 युवाओं को नौकरी के आफर दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से 10,000 से 27,000 रुपये तक वेतन, साथ में दोपहर का भोजन, ड्रेस और जरूरी मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत आयोजित किया गया था।
हाेते रहेंगे ऐसे आयाेजन
राजकीय आईटीआई अलीगंज लखनऊ के प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि बडी संख्या में अभ्यर्थियों को अच्छी नौकरी मिली है और राेजगार मेले के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कई बार अधिक गैप हो जाने के कारण कई युवा तकनीकी जानकारियां भूल जाते हैं जबकि कुछ निजी संस्थाएं भी युवाओं को मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण नहीं दे रही हैं। ऐसे ही युवक रोजगार मेले में सफल नहीं हो पाते हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले होते रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह

