मीरजापुर के 14 ग्रामीण मार्गाें का 10 मार्च को प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण

मीरजापुर के 14 ग्रामीण मार्गाें का 10 मार्च को प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर के 14 ग्रामीण मार्गाें का 10 मार्च को प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण


मीरजापुर, 09 मार्च (हि.स.)। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीआईयू नीरज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत निर्मित मार्गाे का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मार्च को दोपहर 12 बजे आजमगढ़ में वर्चुअल माध्यम से करेंगे।

मीरजापुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 49.70 करोड़ से निर्मित 102.12 किमीटर लम्बाई के 14 मार्गाें का लोकार्पण किया जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकार्पण कार्यक्रम कराया जाना है। कार्यकम के लिए विकास खंड पहाड़ी के मोहनपुर पहाड़ी स्थान को चयनित किया गया है। यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत तिसुआ हिल कनौरा घाट मार्ग का निर्माण कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story