प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा : स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान
वाराणसी,12 दिसम्बर (हि.स.)। काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 दिसम्बर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के काशी आने के पूर्व हर बार भाजपा जिला व महानगर की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। लेकिन, इस बार 3 राज्यों में अभूतपूर्व विजय के बाद प्रधानमंत्री मोदी का काशी आगमन हो रहा है, जिसके चलते पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नागरिक भी उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री के आने के पूर्व भाजपा ने स्वच्छता पखवाड़ा चलाने का निर्णय लिया है। स्वच्छता पखवाड़े में वाराणसी महानगर एवं जिले में मंगलवार को स्वच्छता अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अभियान में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, महापौर अशोक तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति से स्वच्छता अभियान का आगाज सरदार पटेल की प्रतिमा को स्नान कराकर एवं माल्यार्पण कर किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा के आसपास, मलिन बस्ती तक स्वच्छता अभियान चलाया। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने काशी से ही राष्ट्र व्यापी स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। आज स्वच्छता अभियान जन आंदोलन का रुप धारण कर चुका है। जब भी प्रधानमंत्री काशी आते हैं तब संगठन पूरे वाराणसी महानगर व जिले में अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करता है, जिसका परिणाम है कि आज काशी स्वच्छ एवं सुंदर दिखाई दे रही है। देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक साफ सुथरी काशी को देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं।
अभियान में प्रदीप अग्रहरि, राकेश शर्मा, जगदीश त्रिपाठी, एडवोकेट अशोक कुमार, मधुकर चित्रांश, ई. अशोक यादव, पार्षद सिद्धनाथ शर्मा, मदन मोहन दुबे, राजेंद्र यादव आदि शामिल रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने शूलटंकेश्वर एवं कर्दमेश्वर महादेव मंदिर में चलाया अभियान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मण्डल के कर्दमेश्वर मन्दिर प्रांगण व शूलटकेश्वर मण्डल के शूलटकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुमार सिद्धार्थ, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल, मिथिलेश सिंह, बिहारी पटेल,रमेश विश्वकर्मा,संजय मिश्रा आदि ने भागीदारी की।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।