प्रधानमंत्री माेदी ने दिव्यांगजनों के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की : सीमा द्विवेदी

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री माेदी ने दिव्यांगजनों के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की : सीमा द्विवेदी


प्रधानमंत्री माेदी ने दिव्यांगजनों के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की : सीमा द्विवेदी


प्रधानमंत्री माेदी ने दिव्यांगजनों के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की : सीमा द्विवेदी


जौनपुर, 17 सितम्बर (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अवसर पर बुधवार को दिव्यांगजन हेतु भारत सरकार के उपक्रम एमलिको के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी द्वारा बैठक के उपरांत सोनू, रतन कुमार, खुशबू, पुष्पा, साहब लाल सहित कुल 112 दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित किया गया।

इस दौरान राज्यसभा सांसद ने दिव्यांगजनों को अवगत कराया कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोगों को बस में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है तथा 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोगों व उनके एक अटेंडेंट के लिए भी बस यात्रा निःशुल्क है। यह सरकार द्वारा लाई गई एक अच्छी पहल है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा दिव्यांगजनों के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिससे अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजन लाभान्वित भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में उनके द्वारा लगभग 10000 दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story