25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नव मतदाता सम्मेलन को वर्चुअल संबोधित करेंगे

25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नव मतदाता सम्मेलन को वर्चुअल संबोधित करेंगे
WhatsApp Channel Join Now
25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नव मतदाता सम्मेलन को वर्चुअल संबोधित करेंगे


- भाजपा काशी क्षेत्र तैयारियों को अन्तिम रूप देने में जुटी

- नव मतदाता सम्मेलन में अधिकाधिक भागीदारी पर जोर

वाराणसी,23 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में जन्मस्थान पर बने भगवान राम के भव्य मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक होने के बाद भाजपा काशी क्षेत्र पदाधिकारी लोकसभा चुनाव को देखते हुए नवमतदाता सम्मेलन को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नव मतदाता सम्मेलन को वर्चुअल संबोधित करेंगे। इसकी भी तैयारियां अंतिम दौर में है।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी काशी क्षेत्र के सभी सोलह जिलों के जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी, विभिन्न अभियानों के क्षेत्र, जिला पदाधिकारी एवं सभी 337 मंडलों के पन्ना प्रमुखों को इसके लिए दिशा निर्देश दे चुके हैं। इस सम्मेलन में पहली बार मतदाता बने 18 वर्ष से 23 वर्ष के युवाओं को शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है। पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों के अनुसार काशी क्षेत्र की 71 विधान सभाओं में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन होगा। प्रत्येक विधान सभा में दो नवमतदाता सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। इस सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी युवा मोर्चा को सौंपी गयी है। पार्टी का नमो एप पर दो करोड़ लोगों को जोड़कर विकसित भारत एम्बेसडर बनाने का पार्टी का लक्ष्य है। इस अभियान में युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा कॉलेज कैम्पस में जाकर युवाओं को विकसित भारत एम्बेसडर बनाने का काम करेंगे। इसके बाद आगामी 4 फरवरी से पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर ‘गांव चलो’ अभियान का एक बड़ा कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story