प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी दौरा, सुरक्षा व्यवस्था का अन्तिम पूर्वाभ्यास
—वायुसेना के हेलीकाप्टरों का टच एंड गो पूर्वाभ्यास, ग्रैंड रिहर्सल में प्रधानमंत्री की डमी फ्लीट दौड़ी
वाराणसी,16 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को आएंगे। शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय प्रवास को देख सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबन्द की गई है। पीएमओ के निर्देश पर खास सुरक्षा व्यवस्था का अन्तिम पूर्वाभ्यास (फुल ड्रेस ग्रैंड रिहर्सल) शनिवार को किया गया।
बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भर कर वायुसेना के हेलीकाप्टरों का टच एंड गो पूर्वाभ्यास हुआ। ग्रैंड रिहर्सल में प्रधानमंत्री की डमी फ्लीट को हेलीपैड से कार्यक्रम स्थलों तक एक साथ दौड़ाया गया। इस दौरान वहां मौजूद एसपीजी के अफसरों के साथ जिला प्रशासन के शीर्ष पुलिस अफसरों ने फ्लीट मूवमेंट की टाइमिंग, ब्रेक फ्री मूवमेंट सहित कई बिंदुओं को परखने के बाद इसकी रिपोर्ट तैयार की। सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों,फोर्स की ब्रीफिंग के बाद एसपीजी टीम ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को अपनी निगरानी में ले लिया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर अभेद्य सुरक्षा के लिए एसपीजी टीम ने बम डिस्पोजल स्क्वायड, माइंस डिटेक्टर व अन्य माडर्न डिवाइसेज से एंटी सेबोटाज दस्ते का जाल बिछाकर चप्पे-चप्पे की छानबीन की। कार्यक्रम स्थल पर एंटी मिसाइल वेपंस व एंटी लैंड माइंस के अलावा अत्याधुनिक उपकरण से हर मूवमेंट की निबरानी की जा रही है। एसपीजी के आला अधिकारियों ने पीएम के आने-जाने के लिए निर्धारित रूटों पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक प्रबंध किया है। प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे के दौरान एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल के नेतृत्व में 26 आईपीएस सुरक्षा व्यवस्था का मोर्चा संभालेंगे।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार एडीजी जोन, डीआईजी रेंज और पुलिस आयुक्त के अलावा एक डीआईजी व 22 आईपीएस बाहर से आएंगे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए 17 एडिशनल एसपी, 58 सीओ, 60 इंस्पेक्टर, 497 सब इंस्पेक्टर, 2200 कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल, 250 होमगार्ड और 10 कंपनी पीएसी व पांच कंपनी सीएपीएफ के जवान शनिवार को शहर पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थल सीसी कैमरे से लैस रहेंगे। प्रधानमंत्री की आवाजाही से संबंधित रूट और कार्यक्रम स्थलों के समीप रूफ टॉप फोर्स तैनात की जाएगी। उधर,बरेका स्थित गेस्ट हाउस और प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल से लेकर सभी कार्यक्रम स्थल एसपीजी के अफसरों ने अपनी निगरानी में ले लिया है। पीएम मोदी के बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम को देख एफसीआई गोदाम के मुख्य गेट पर तैनात आरपीएफ के जवान परिसर के अंदर जाने वाली सभी गाड़ियों का नम्बर नोट कर रहे हैं। वहीं बरेका के सभी गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे से एसपीजी परिसर की गतिविधियों पर नजर रख रही है। एसपीजी ने बरेका के कंट्रोल रूम को भी अपने कब्जे में ले लिया है। सुरक्षा कारणों से जिला प्रशासन ने वाराणसी में 18 दिसंबर तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।