प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट की काशी की देव दीपावली की तस्वीरें
लिखा- काशी के घाटों का यह दृश्य अद्भुत और अलौकिक
वाराणसी, 27 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर सोमवार देर शाम काशी में देव दीपावली पर्व की आकर्षक तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा कि बाबा विश्वनाथ की पावन धरा काशी में लाखों दीये अपना दिव्य प्रकाश बिखेर रहे है। देव दीपावली पर यहां के घाटों का यह दृश्य अदृभुत,अलौकिक और अविस्मरणीय है। कई देशों के राजदूत भी इसके साक्षी बने। मैं इस पुण्य अवसर पर अपने सभी परिवारजनों के कल्याण की कामना करता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।