प्रधानमंत्री मोदी सिगरा स्टेडियम में करेंगे जनसभा,स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी सिगरा स्टेडियम में करेंगे जनसभा,स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण


-20 अक्टूबर को आएंगे प्रधानमंत्री , बाबतपुर हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत करेंगे भाजपा कार्यकर्ता

वाराणसी, 11 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी 20 अक्टूबर को काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आएंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर भाजपा काशी क्षेत्र, जिला और महानगर इकाई ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। शुक्रवार को पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर लगभग 12:30 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का आगमन होगा। यहां भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उनका जोरदार स्वागत करेंगे। आगमन पर ढ़ोल-नगाड़े बजाए जायेंगे और उन पर पुष्पवर्षा की जाएगी। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से नगर की ओर प्रस्थान करेंगे। वे रिंग रोड पर स्थित शंकर नेत्रालय जाएंगे, जहां उत्तर भारतीयों के लिए बने आंख के अस्पताल का लोकार्पण करेंगे और नेत्रालय से जुड़े विशिष्ट जनों से संवाद भी करेंगे । इसके बाद प्रधानमंत्री सिगरा में लगभग 200 करोड़ की लागत से तैयार वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सिगरा स्टेडियम) का उद्घाटन करेंगे और बाबतपुर टर्मिनल बिल्डिंग फाउंडेशन के शिलान्यास सहित अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सिगरा स्टेडियम में अपरान्ह 3:00 जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जनसभा में वाराणसी जिले और महानगर के भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता शामिल होंगे। जनसभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे । क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जोरदार स्वागत और जनसभा की सफलता के लिए वाराणसी जिला और महानगर में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। इसके तहत विभिन्न बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story