भाजपा महापौर के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी, लखनऊ में होगा कार्यक्रम
वाराणसी, 05 नवम्बर (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण वर्ग लगा रही है। इसमें पूरे प्रदेश के महापौर,चेयरमैन,जिलाध्यक्ष, संयोजक एवं सह संयोजक को भाग लेना अनिवार्य है।
महापौर,चेयरमैन के प्रशिक्षण वर्ग में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। नगरीय निकायों के महापौर एवं चेयरमैन का प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। रविवार को भाजपा काशी क्षेत्र के 16 जिलों के जिलाध्यक्ष, संयोजक एवं सह संयोजकों के लिए रोहनिया केशरीपुर कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने पदाधिकारियों को ये जानकारी दी।
काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पदाधिकारियों को बताया कि पार्टी समय -समय पर प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है। इसके माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को तराशने का कार्य करती है। हम अपने कार्यकर्ताओं की योग्यता को निखारते हुए उनके राजनैतिक और सामाजिक जीवन को बेहतर बनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम को सुचारु रखते हुए हमें नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्यों का प्रशिक्षण करवाना अभी शेष है, जिसके लिए पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष अपने अपने जिले के नगर पालिका और नगर पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण की तिथि एवं उद्बोधनकर्ता के नामों की सूची क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव निकट है इसलिए बूथ सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पार्टी के सभी मोर्चे के अध्यक्षों को चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़े।
उन्होंने कहा कि पार्टी की मंशा के अनुरूप समर्थकों का एक भी वोट छूटना नही चाहिए । इसके लिए वोटर चेतना महाभियान के ज़रिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम वोटर लिस्ट से जोड़ने का कार्य भी करें। प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने कहा कि प्रशिक्षण किसी भी संगठन के लिए प्राण तत्व है। इसलिए प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आगामी प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्यों की निर्धारित संख्या 150 से अधिक नहीं होनी चाहिए और 18 नवंबर के पूर्व सभी जिलों में प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम एक दिवसीय और चार सत्रों में आयोजित करना अनिवार्य है। आगामी दिनों में नगर पंचायत अध्यक्षों का प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम काशी,अवध और गोरखपुर का एकसाथ होना सुनिश्चित है।
वर्ग कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने किया। वर्ग में वाराणसी जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला महामंत्री संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम,अनिल श्रीवास्तव,नवरतन राठी, शैलेंद्र मिश्रा सोनू,फौजदार शर्मा, सहित काशी क्षेत्र के सभी सोलहों जिलों के जिलाध्यक्ष, संयोजक एवम सह संयोजक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।