काशी में प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास, माननीयों ने किया सघन जनसम्पर्क
वाराणसी, 21 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में दो दिवसीय प्रवास पर हैं। शहर में प्रधानमंत्री की मौजूदगी देख भाजपा के पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि मंगलवार देर शाम तक जन सम्पर्क में जुटे रहे। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हैट्रिक प्रचंड जीत के लिए स्थानीय सभी जनप्रतिनिधियों ने फर्स्ट टाइम वोटरों की सूची बनाकर उनसे भेंट मुलाकात की। और उन्हें 2014 के पहले की भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस सरकार और 2014 के बाद की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास को प्राथमिकता देने वाले कार्यो को बताया।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने वार्ड लल्लापुरा खुर्द अंतर्गत मतदान केंद्र क्वींस इंटर कालेज व राजकीय बालिका विद्यालय के लाभार्थियों एवं फर्स्ट टाइम वोटरों से सम्पर्क किया। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने रोहनिया विधानसभा के रामेश्वर मंडल अन्तर्गत लहिया, कपरफोरवा भतसार बाजार में घर घर जाकर मतदाताओं से एवं बाजारों में व्यवसायियों से भेंट मुलाकात की, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
इस क्रम में शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने मैदागिन, बुलानाला, गोलघर, कालभैरव, नारियल बाजार, विश्वेशरगंज, कंपनी गार्डन आदि क्षेत्रों में मतदाताओं एवं व्यवसायियों से भेंट मुलाकात की, केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रिकॉर्ड मतों जीताने की अपील की।
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने करौंदी और नेवादा वार्ड के आदित्यनगर, चन्दन नगर, राजीव नगर आदि क्षेत्रों में घर घर जाकर मतदाताओं से मिले एवं प्रधानमंत्री मोदी के लिए मत व समर्थन मांगा। साथ ही कैंट विधानसभा के परिवारों के बीच जा कर महिलाओं से मोदी ज़ी की सभा में जाने लिए अपील की।इस क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया कर्दमेश्वर मण्डल के शक्ति केन्द्र जलाली पट्टी के बूथ संख्या 263 व 264 पर व शक्ति केन्द्र पहाड़ी के बूथ संख्या 192 व 193 बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ लाभार्थी एवं मतदाताओं से मिले तथा सरकार की उपलब्धियों का पत्रक सौंपा।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।