प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में पूर्व जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की,हाल चाल लिया

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में पूर्व जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की,हाल चाल लिया
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में पूर्व जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की,हाल चाल लिया


प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में पूर्व जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की,हाल चाल लिया


—लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए बूथ जीतने पर जोर,चुनावी तैयारियों का लिया फीडबैक

वाराणसी,10 मार्च(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'अपनी काशी' में प्रवास के दूसरे दिन रविवार को आजमगढ़ जाने से पहले बरेका गेस्ट हाउस में पार्टी के पुराने पदाधिकारियों,पूर्व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। पुराने पदाधिकारियों का हालचाल लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत और तीसरी बार सरकार बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने भाजपा के काशी क्षेत्र,जिला और महानगर इकाई के पदाधिकारियों से चुनावी तैयारियों की जानकारी लेने के बाद बूथ जीतने का मंत्र दिया। प्रधानमंत्री ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का निर्देश देकर किसी प्रकार के विवादित बयान से बचने को कहा। बूथ पर बेहतर प्रदर्शन के लिए आमजन के बीच रहने और उनकी समस्याओं के निराकरण कराने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने भाजपा के स्थानीय जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल,वाराणसी के पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह,पूर्व मेयर मृदुला जायसवाल, पूर्व विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव आदि से भी मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी के दिन की शुरुआत योग प्राणायाम और हल्के कसरत से हुई। आजमगढ़ जाने के पहले प्रधानमंत्री ने अदरक की पसंदीदा चाय पीने के साथ फलों के साथ हल्का नाश्ता किया।

—बाबा विश्वनाथ में दर्शन पूजन का सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा अनुभूति,फोटो भी शेयर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी प्रवास में बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन की अनुभूति को सोशल मीडिया साइट पर लिखा और इसका फोटो,वीडियो भी शेयर किया। प्रधानमंत्री ने लिखा कि वाराणसी के भव्य-दिव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना से मन को हमेशा अद्भुत संतोष मिलता है। बाबा विश्वनाथ से आज यहां देशभर के अपने परिवारजनों के सुख-सौभाग्य और आरोग्य की कामना की। हर हर महादेव!

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story