प्रधानमंत्री मोदी ने रखी बीएचयू ट्रॉमा सेन्टर में क्रिटिकल केयर यूनिट की आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी ने रखी बीएचयू ट्रॉमा सेन्टर में क्रिटिकल केयर यूनिट की आधारशिला
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने रखी बीएचयू ट्रॉमा सेन्टर में क्रिटिकल केयर यूनिट की आधारशिला


-120 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण, 15 महीने में पूरा करने का लक्ष्य

वाराणसी, 18 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मॉडल ब्लाक सेवापुरी बरकी में आयोजित विशाल जनसभा में वीडियो लिंक के माध्यम से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित ट्रॉमा सेन्टर में 150 बिस्तर की क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास किया। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रवास के दूसरे दिन प्रधानमंत्री ने जनपद में 19000 करोड़ रुपये सेे अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उसमें 119.74 करोड़ रुपये की लागत से ट्रॉमा सेन्टर में बनने वाली क्रिटिकल केयर यूनिट भी शामिल है। इस सुविधा का निर्माण केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा तथा इसे 15 महीने के भीतर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत प्रस्तावित इस क्रिटिकल केयर यूनिट के तैयार होने से बीएचयू में इलाज के लिए आने वाली एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एस. एन. संखवार, ट्रॉमा सेन्टर के आचार्य प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह समेत आईएमस के अधिकारियों, चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने शिलान्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। आचार्य प्रभारी प्रोफेसर सौरभ सिंह ने बताया कि इस यूनिट के शुरू होने से मरीज़ों को काफी सुविधा होगी। नई इमारत के लिए जगह का चुनाव कर लिया गया है और इसे ट्रॉमा सेन्टर भवन के विस्तार के रूप में निर्मित किया जाएगा। इससे मरीजों व चिकित्सकों को सहूलियत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story