श्री संकटमोचन संगीत समारोह को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी, भेजा संदेश

श्री संकटमोचन संगीत समारोह को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी, भेजा संदेश
WhatsApp Channel Join Now
श्री संकटमोचन संगीत समारोह को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी, भेजा संदेश


श्री संकटमोचन संगीत समारोह को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी, भेजा संदेश


श्री संकटमोचन संगीत समारोह को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी, भेजा संदेश


लिखा- केसरीनंदन की कृपा से सभी देशवासियों का जीवन बल ,बुद्धि और विद्या से सदा परिपूर्ण रहे, यही कामना

वाराणसी, 30 अप्रैल (हि.स.)। श्री संकट मोचन मंदिर परिसर में हनुमत जयंती पर आयोजित अन्तरराष्ट्रीय स्तर के श्री संकटमोचन संगीत समारोह को लेकर वाराणसी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुशी जताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश पत्र में लिखा कि प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त भगवान हनुमान हमारी आस्था के प्रतीक है। उनके जीवन और शिक्षाओं से यह संदेश मिलता है कि लक्ष्य कितने भी बड़े हो, आत्मबल, संयम और सत्य के मार्ग पर चलते हुए हम जीवन में अनेक सफलताएं हासिल कर सकते हैं। केसरीनंदन की कृपा से सभी देश वासियों का जीवन बल, बुद्धि और विद्या से सदा परिपूर्ण रहे,यहीं कामना है।

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि यह जानना सुखद है कि अध्यात्म एवं ज्ञान की पावन भूमि वाराणसी में श्री संकट मोचन संगीत समारोह का यह 101वां वर्ष है। अपनी एक सदी की गौरवपूर्ण यात्रा में इस समारोह ने समाज को एकता के सूत्र में पिरोते हुए हमारी महान परम्परा को निरंतर सुदृढ़ किया है। इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों के प्रयास सराहनीय है। मुझे विश्वास है कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जन-जन को जोड़ने में यह आयोजन अह्म सिद्ध होगा। संगीत समारोह में देश-विदेश से भाग ले रहे सभी कलाकारों, श्रद्धालुओं और आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएं।

उल्लेखनीय है कि संकट मोचन संगीत समारोह में गायन, वादन और नृत्य की त्रिधारा बह रही है। संकटमोचन के चरणों में कलाकार अपनी स्वरांजलि अर्पित करने के लिए लालायित है। छह दिवसीय संगीत समारोह में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दरबार में पहुंचते हैं और पूरी रात बैठकर संगीत के दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुति देखते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story