पसमांदा समाज के सच्चे दोस्त हैं प्रधानमंत्री मोदी : दानिश आजाद अंसारी
लखनऊ, 04 फरवरी (हि.स.)। अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने रविवार को लखनऊ स्थित दारुलसफा के सभागार में आयोजित पसमांदा पंचायत में पसमांदा समाज की उन्नति और सुधार पर चर्चा की।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पसमांदा समाज के सच्चे दोस्त हैं। केन्द्र सरकार पसमांदा समाज के समृद्धि के लिए शिक्षा को प्रोत्साहित करना, रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना और सामाजिक समानता को बढ़ावा देने का काम कर रही है। दानिश अंसारी ने कहा कि पसमांदा समाज केवल वोट बैंक न बने, मोदी और योगी सरकार मुसलमानों को मुख्य धारा में लाने का काम कर रही है। हमें ऐसे सरकार का मजबूती से साथ देना चाहिए।
इस पंचायत में मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य प्रोफेसर तारीक मंसूर, पूर्व आई.ए.एस अनीस अंसारी, भाषा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मसूद फलाही व बड़ी संख्या में पसमांदा समाज के लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।