प्रयागराज पुस्तक मेले में ‘गुनाहों का देवता’ और ‘कैकेयी के राम’ से रुबरु हुए पाठक
प्रयागराज, 21 दिसम्बर (हि.स.)। कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट रॉयल गार्डन में “विजन 2047 : विकसित भारत-विकसित प्रदेश” की थीम पर आधारित प्रयागराज पुस्तक मेले के चौथे दिन रविवार को पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। अवकाश का दिन और कड़ाके की ठंड के बावजूद पाठकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
आयोजक मनोज सिंह चंदेल और सह संयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि मेले में साहित्य, विज्ञान, धर्म-कर्म, बाल साहित्य, आत्मकथाएं, प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी की पुस्तकें, इतिहास तथा विभिन्न भाषाओं और राज्यों की साहित्यिक कृतियां उपलब्ध हैं। इसके साथ ही पुस्तकों से जुड़े विविध सामग्री भी रखी गई है, जो हर आयु और रुचि के पाठकों को आकर्षित कर रही है।
पुस्तक मेले के प्रवेश द्वार पर स्थित राजकमल प्रकाशन समूह के स्टॉल पर नामी गिरामी लेखकों की कृतियां पाठकों का विशेष ध्यान खींच रही हैं। स्टॉल प्रतिनिधि प्रत्युष सिंह के अनुसार अशोक कुमार पाण्डेय की बीसवीं सदी के तानाशाह, श्रीलाल शुक्ल की राग दरबारी, डॉ. तुलसीराम की मुर्दहिया, रामधारी सिंह दिनकर की रश्मिरथी तथा कांता भारती की रेत की मछली जैसी पुस्तकों की अच्छी मांग बनी हुई है। कई शीर्षकों पर विशेष छूट भी दी जा रही है।
वाणी प्रकाशन समूह के स्टॉल पर धर्मवीर भारती की कालजयी कृति गुनाहों का देवता आज भी पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है। इसी स्टॉल पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन और आदर्शों पर आधारित दो उपन्यास विशेष चर्चा में हैं-भगवान सिंह की अपने‑अपने राम और हाल ही में प्रकाशित रहीस सिंह की कैकेयी के राम। कैकेयी के राम पारम्परिक रामकथा से हटकर कैकेयी के दृष्टिकोण से घटनाओं को प्रस्तुत करती है, जिसमें उनके प्रेम, आंतरिक संघर्ष और राम के मर्यादा पुरुषोत्तम बनने में उनकी भूमिका को मानवीय संवेदनाओं के साथ उकेरा गया है। वहीं अपने-अपने राम पाठकों को आदि से अंत तक बांधे रखने वाली प्रभावशाली कृति के रूप में सराही जा रही है।
इसी स्टॉल पर लोकगायिका मालिनी अवस्थी की चंदन किवाड़ की भी उल्लेखनीय बिक्री हो रही है। स्टॉल प्रतिनिधि राकेश सिन्हा के अनुसार यहां 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके अतिरिक्त ज्योतिराव गोविंदराव फुले की गुलाम गिरी तथा बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन का चर्चित उपन्यास लज्जा भी पाठकों की मांग में शामिल हैं।
रविवार को मेले में स्थापित सांस्कृतिक मंच पर पुस्तक कैप्टन राघवेंद्र प्रभा पर परिचर्चा आयोजित की गई। लेखक शिब्बू गाज़ीपुरी और इस कृति की अंग्रेज़ी अनुवादक सृष्टि राज को उनके साहित्यिक योगदान के लिए शुभकामनाएं दी गईं। वक्ताओं ने शिब्बू गाजीपुरी की संवेदनशील और ऐतिहासिक लेखनी तथा सृष्टि राज द्वारा किए गए सटीक, प्रभावशाली और भावपूर्ण अंग्रेज़ी अनुवाद की सराहना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

