पूर्ववर्ती सरकारों ने की विश्वकर्माओं की अनदेखी : बृजेश पाठक

WhatsApp Channel Join Now
पूर्ववर्ती सरकारों ने की विश्वकर्माओं की अनदेखी : बृजेश पाठक


कानपुर, 20 सितम्बर (हि.स.)। देश के विकास में विश्वकर्मा समाज का अहम योगदान सदैव रहा है और आज भी है व आगे भी रहेगा। इसके बावजूद पूर्ववर्ती सरकारों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले विश्वकर्माओं की अनदेखी की गयी। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष ध्यान दिया पीएम विश्वकर्मा योजना को लाकर इस समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। यह बातें शुक्रवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कही।

एनएसटीआई गोविंद नगर में पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लाभार्थी विश्वकर्माओं को प्रमाण पत्र एवं सस्ती ब्याज दर पर एक लाख रुपये के ऋण से सम्बन्धित कागजात प्रदान किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना की उपयोगिता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस योजना के तहत आज अपने-अपने क्षेत्र में पारंगत पारम्परिक शिल्पकारों को उच्च तकनीकी प्रशिक्षण निःशुल्क रुप से प्रदान कर एवं उच्च स्तरीय निःशुल्क टूल किट देकर उनके कौशल को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे कौशल विकास देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

इसके पूर्व पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ पर वर्धा महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री जयंत चौधरी की उपस्थिती में आयोजित समारोह को स्क्रीन लगाकर संस्थान के एवी हाल में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उपस्थित विशिष्ट एवं अति विशिष्ट अतिथि तथा उपस्थित विश्वकर्माओं एवं संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सजीव प्रसारण को देखा गया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का सम्मान पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटों प्रदान कर पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रभारी एवं उप महानिदेशक अनिल कुमार ने किया। विधायक गोविंद नगर सुरेन्द्र मैथानी तथा विधायक कल्याणपुर नीलिमा कटियार का सम्मान संस्थान के कार्यालयाध्यक्ष एम. कुमारवेल तथा उप निदेशक मुरारी लाल रस्तोगी ने किया। समारोह में कुल 33 लाभार्थी विश्वकर्माओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा 03 विश्वकर्माओं सूरज कुमार, शिव कुमार तथा आशीष कुमार को सस्ती ब्याज दर एक लाख रुपये के ऋण से संबन्धित कागज़ात भी प्रदान किए गए। इस दौरान पीएम विश्वकर्मा योजना के ब्रांड एम्बेस्सेडर सुनील नारंग, अवधेश सोनकर तथा सुनील बजाज सहित संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story