स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रपति पुरस्कार से प्रयागराज का गौरव बढ़ा : गणेश केसरवानी

स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रपति पुरस्कार से प्रयागराज का गौरव बढ़ा : गणेश केसरवानी
WhatsApp Channel Join Now
स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रपति पुरस्कार से प्रयागराज का गौरव बढ़ा : गणेश केसरवानी


प्रयागराज, 12 जनवरी (हि.स.)। पूरे देश में हुए गंगा शहरों के स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रयागराज को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर प्रयागराज का गौरव बढ़ा है और इस गौरव को हमें बनाए रखना होगा। आने वाले समय में हमें प्रथम स्थान प्राप्त करना होगा, इसके लिए हम सभी को निरंतर स्वच्छता के प्रति अपना कर्तव्य निभाते रहना होगा।

यह बातें महापौर गणेश केसरवानी ने शुक्रवार की सायं प्रयागराज आगमन पर अपने स्वागत के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिया गया यह पुरस्कार सभी प्रयागराजवासियों का है। जिन्होंने स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और गंगा घाटों को स्वच्छ करने में अपना सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर महापौर ने जनता के अभिवादन हेतु रोड शो निकाला और निर्धारित मार्ग बमरौली एयरपोर्ट, पीपलगांव, झलवा, राजरूपपुर, चक निरातुल, करबला चौराहा, युनानी मेडिकल चौराहा, खुल्दाबाद, थाना शाहगंज, लोकनाथ सुलाकी चौराहा, राम भवन, कोठा पारचा रामबाग, मेडिकल चौराहा, सिविल लाइन बस अड्डा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौराहा, नगर निगम कार्यालय रहा। जहां कार्यकर्ताओं ने महापौर का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story