श्री संकट मोचन संगीत समारोह में 49 कलाकारों की प्रस्तुति,10 से अधिक पद्म अवॉर्डी

श्री संकट मोचन संगीत समारोह में 49 कलाकारों की प्रस्तुति,10 से अधिक पद्म अवॉर्डी
WhatsApp Channel Join Now
श्री संकट मोचन संगीत समारोह में 49 कलाकारों की प्रस्तुति,10 से अधिक पद्म अवॉर्डी


—श्री हनुमत जयंती पर दरबार में संकट मोचन का खास बैठकी शृंगार आकर्षण

वाराणसी,21 अप्रैल (हि.स.)। श्री संकट मोचन संगीत समारोह में इस वर्ष 10 से अधिक पद्म अवॉर्डी कलाकार शामिल होंगे। श्री संकट मोचन दरबार के 101वें संगीत समारोह की शुरुआत 27 अप्रैल से होगी। दो मई तक चलने वाले काशी के इस संगीत महाकुंभ में 49 कलाकार हनुमत दरबार में हाजिरी लगायेंगे। रविवार को तुलसीघाट पर आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो.विश्वंभर नाथ मिश्र ने यह जानकारी मीडिया कर्मियों को दी। उन्होंने बताया कि हनुमान जी के दरबार में आयोजित होने वाले संगीत समारोह में विश्वभर के कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस बार बनारस घराने के युवा कलाकारों को अधिक अवसर दिया गया है। समारोह में अनूप जलोटा, कविता कृष्णमूर्ति की खास उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि हनुमत जयंती 23 अप्रैल मंगलवार को मनाई जायेगी, जिसमें हनुमान जी का विशेष बैठकी शृंगार होगा। सुबह छह से सात बजे तक प्रभु हनुमान जी का पूजन और आरती होगी। सात बजे से रामायण जी का पूजन व आरती, श्री मानस जी का एकाह्न पाठ होगा। फिर शाम को रामायण मंडलियों का अखंड गान व रात्रि जागरण होगा।

—संगीत समारोह की शुरुआत पं. रतिकांत महापात्रा के ओडिसी नृत्य से

श्री संकट मोचन संगीत समारोह के पहली निशा की शुरुआत पं. रतिकांत महापात्रा एवं सृजन संस्था के ओडिसी नृत्य से होगी। पहली निशा में ही वाराणसी की कुमारी अवंतिका महाराज का तबला वादन,विनायक सहाय का सारंगी वादन,नंदिनी नरेन्द्र बेडेकर का गायन,विनोद लेले का तबला वादन,पं. विनय मिश्र का संवादिनी,पं.सतीश व्यास का संतूर वादन होगा। पहली निशा में ही दिग्गज कलाकार पं.राजन मिश्र और स्वारांश मिश्र का गायन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story